उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अब साढ़े 7 किलो की जगह मिलेगा 20 किलो राशन, सफेद कार्ड धारकों को मुफ्त अनाज - State Food Scheme

प्रदेश सरकार राज्य खाद्य योजना (State Food Scheme) के तहत मिलने वाले साढ़े 7 किलो राशन की जगह पर अब कार्ड धारकों को 20 किलो राशन देने जा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अब मार्च 2022 तक मिलेगा.

Haldwani
Haldwani

By

Published : Dec 7, 2021, 1:28 PM IST

हल्द्वानी:चुनावी साल में जनता को लुभाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार सस्ता गल्ला की दुकानों पर अब मार्च तक सफेद कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने जा रही है. वहीं प्रदेश सरकार राज्य खाद्य योजना (State Food Scheme) के तहत मिलने वाले साढ़े 7 किलो राशन की जगह पर अब कार्ड धारकों को 20 किलो राशन देने जा रही है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाला मुफ्त राशन अब मार्च 2022 तक मिलेगा.

इस योजना के तहत गरीबों को नवंबर माह तक मुफ्त में पांच किलो प्रति यूनिट राशन दिया जा रहा था, लेकिन सरकार ने इसकी अवधि बढ़ाकर अब मार्च 2022 कर दी है. ऐसे में नैनीताल जनपद के सभी कार्ड धारकों को इस महीने के लिए राशन आवंटित कर दिया गया है, राशन कार्ड धारक सस्ते गल्ले की दुकानों से मुफ्त में राशन ले सकेंगे.

कार्ड धारकों को मिलेगा अतिरिक्त राशन.

पढ़ें-सियासी दलों के एजेंडा में युवा, नए वोटरों पर बीजेपी-कांग्रेस और आप की नजर

इस योजना का लाभ केवल राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारक और बीपीएल और एपीएल कार्ड धारक ही ले सकेंगे. क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी गिरीश जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण अन्न योजना जॉब कार्ड धारकों को नवंबर माह तक मिली थी. लेकिन इसकी अवधि बढ़कर अब मार्च 2022 कर दी गई है. इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को आगे भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि शासन से नैनीताल जनपद के लिए राशन आवंटित कर दिया गया है, जिसके तहत 11 हजार 466 किलो चावल जबकि 17 हजार 238 किलो गेहूं आवंटित किया गया है. जहां जनपद के 5 लाख 74 हजार यूनिट कार्ड धारकों को इसका फायदा मिलेगा वहीं प्रदेश सरकार ने राज्य खाद्य योजना के तहत पीले कार्ड धारकों को दिए जाने वाले राशन की क्षमता को प्रति कार्ड साढ़े 7 किलो से बढ़ाकर 20 किलो कर दिया है, जो मार्च 2022 तक कार्ड धारकों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details