हल्द्वानी:छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाले एससी और एसटी के छात्र-छात्राओं को पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन के लिए अब प्रति छात्र प्रति दिन 150 रुपए राज्य सरकार देने जा रही है. इससे पहले सरकार द्वारा प्रति छात्र 69 रुपए दिया जाता था. ऐसे में प्रदेश के छात्रावासों में रहने वाले करीब 10000 छात्रों को फायदा होगा.
प्रदेश के छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाले एससी और एसटी के छात्रों के हितों और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए छात्रावासों में मिलने वाले भोजन के गुणवत्ता और पौष्टिकता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बजट बढ़ाया है. पहले सरकार तरफ से 69 रुपए प्रति छात्र प्रतिदिन भोजन के रूप में दिया जाता था. जिसके चलते छात्रों को उच्च क्वालिटी के भोजन नहीं मिल पाता था. जिसको देखते हुए सरकार ने प्रति छात्र 150 प्रतिदिन देने की घोषणा की है.