उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून से पहले तैयारियों में जुटा खाद्य आपूर्ति विभाग, पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंचाया जा रहा राशन - मॉनसून से पहले तैयारियों में जुटा खाद्य आपूर्ति विभाग

मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में खाद्यान्न का संकट न हो इसको लेकर सरकार तैयारियों में जुटी है. खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा मॉनसून के दिनों में पहाड़ी इलाकों में राशन भेजना एक चुनौतीपूर्ण काम है. जिसको देखते हुए पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में राशन भेजने का काम किया जा रहा है.

food grains to hilly areas
मॉनसून से पहले पहाड़ी क्षेत्रों में खाद्यान्न पहुंचाने में जुटी सरकार

By

Published : Jun 10, 2022, 4:43 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 5:18 PM IST

हल्द्वानी: मॉनसून सीजन में पहाड़ों में आने वाली आपदा और रास्ते बंद होने के चलते कई बार खाद्यान्न का संकट खड़ा हो जाता है. ऐसे में पहाड़ी क्षेत्रों में मॉनसून से पहले सरकार खाद्यान्न पहुंचाने में जुटी है. पहाड़ों में खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य चल रहा है.

खाद्य आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पहाड़ों पर मॉनसून में आने वाली आपदा और बरसात के दौरान किसी व्यक्ति को राशन की कमी ना हो, इसको लेकर सरकार गंभीर है. जगह-जगह खाद्यान्न पहुंचाने का काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें:CM धामी ने अधिकारियों संग कुल्हड़ में पी चाय, 'कुम्हारी कला' के बढ़ावे पर दिया जोर

रेखा आर्य ने कहा मॉनसून के दिनों में पहाड़ी इलाकों में राशन भेजना एक चुनौतीपूर्ण काम है. जिसको देखते हुए पहाड़ के दूरस्थ इलाकों में राशन भेजने का काम किया जा रहा है. मॉनसून और आपदा के हालात में राशन की व्यवस्था को लेकर जल्द ही एक समीक्षा बैठक की जाएगी. जिसमें राशन डीलरों की राय ली जाएगी.

इस दौरान राशन डीलर से पूछा जाएगा कि वो कितने महीने का राशन एडवांस में रखना चाहते हैं. मॉनसून या आपदा जैसे हालात में राशन डीलर इस प्रक्रिया को अपनायेंगे तो पहाड़ों में राशन पहुंचाने की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकेगा.

Last Updated : Jun 10, 2022, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details