उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना, दो दिन तक मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस - नैनीताल न्यूज

नैनीताल जिले में इस बार उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस का आयोजन दो दिन तक किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है.

Nainital
Nainital

By

Published : Nov 2, 2021, 8:43 PM IST

नैनीताल: आपदा की मार झेल रहे नैनीताल जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2 दिनों तक राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार ने जिले के तमाम उच्च अधिकारियों के साथ नैनीताल में बैठक की.

इस दौरान सुशील कुमार ने बताया कि 9 नवंबर को नैनीताल में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 10 नवंबर को हल्द्वानी में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि आपदा आने से नैनीताल व कुमाऊं मंडल में काफी क्षति हुई है. साथ ही पर्यटकों की आमद कम हुई, जिससे पर्यटन रोजगार को भी काफी नुकसान हुआ है.

पढ़ें-केदारनाथ में PM मोदी से देवस्थानम बोर्ड भंग करने की घोषणा चाहते हैं तीर्थ पुरोहित, LIVE प्रसारण रोकने की मांग

ऐसे में अब पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जायेगा. राज्य स्थापना दिवस समारोह हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें सांस्कृतिक दलों के साथ ही विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके साथ ही स्वयं सहायता समूहों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगायी जायेगी. शाम को स्टार कलाकार द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा.

राज्य स्थापना दिवस से पूर्व हल्द्वानी और नैनीताल शहर में सफाई अभियान चलाये जाने के साथ ही मुख्य सड़क मार्गों की सफाई एवं रंग-रोगन कराने के निर्देश सचिव जिला विकास प्राधिकरण एवं सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए हैं.

बैठक के बाद कुमाऊं कमिश्नर ने डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी व अन्य अधिकारियों के साथ नैनीताल के पर्यटक स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने तल्लीताल बस स्टैंड के पास सेल्फी प्वाइंट में सफाई व्यवस्था कराने के साथ ही खराब बैंच तुरन्त बदलने और रंग-रोगन कराने के निर्देश सचिव जिला प्राधिकरण को दिये. उन्होंने पारम्परिक शैली (हैरिटेज कल्चर) से निर्माणधीन रिक्शा स्टैंड, ओपन एयर थिएटर, मल्लीताल खड़ी बाजार का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details