रामनगर: उत्तराखंड वन विकास निगम में तैनात एक कर्मचारी की जंगल में लकड़ी कटान के दौरान पेड़ के दूसरी दिशा में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मृतक कर्मचारी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
वहीं मामले में वन निगम के डीएलएम पूर्वी शेर सिंह ने बताया कि ग्राम रामनगर गैवुआ निवासी 56 वर्षीय कमल किशोर पंत जो कि निगम में उपज रक्षक के पद पर तैनात थे, वह अपने अन्य कर्मचारियों के साथ ज्वाला वन क्षेत्र में जंगल के अंदर लेबर से सरकारी लॉट में लकड़ी का कटान करा रहे थे.
पढ़ें-बिजनेस पार्टनर ने किया युवती का रेप, दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप
इसी बीच अचानक एक पेड़ उनके ऊपर गिर गया और वह पेड़ के नीचे दब गए. इस हादसे में किशोर पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर मौजूद कर्मचारी देरी किए बिना उन्हें तत्काल रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमल किशोर पंत की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पंत को जानने वाले भी उनके निधन पर दुखी हैं. लोगों ने विभाग से उनके परिवार की मदद करने की अपील की है.
हरिद्वार में पेश से लटका मिला शव: उधर हरिद्वार के श्यामपुर थाना (Haridwar Shyampur Police Station) क्षेत्र के जंगल में बीते दिन एक युवक का शव मिला. श्यामपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. काफी छानबीन के बाद भी शव की शिनाख्त (unknown youth Dead body found) नहीं हो सकी. पुलिस के अनुसार युवक की उम्र करीब 30 साल के आसपास बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. फिलहाल पुलिस ये मालूम करने में जुटी है कि युवक ने किस हालत में खुदकुशी की और युवक कहां का रहने वाला है. इस कोशिश में पुलिस बीते दिन जुटी रही.