उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन अनुसंधान केंद्र ने लालकुआं में विकसित किया देश का सबसे बड़ा 'Aromatic Garden' - Sanjeev Chaturvedi

वन अनुसंधान ने लालकुआं में एक 'सुगंधित उद्यान' (Aromatic Garden) खोला है. यह उद्यान 3 एकड़ में फैला है. इसमें लगभग 140 विभिन्न सुगंधित पौधों की प्रजातियां हैं.

Aromatic Garden in Lalkuan
Aromatic Garden in Lalkuan

By

Published : Oct 24, 2021, 12:48 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 9:07 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान केंद्र ने नैनीताल जिले के लालकुआं में देश का सबसे बड़ा 'सुगंधित उद्यान' (Aromatic Garden) विकसित किया है. यह उद्यान 3 एकड़ में फैला है, इसमें लगभग 140 विभिन्न सुगंधित पौधों की प्रजातियां हैं. यह देश का सबसे बड़ा 'Aromatic Garden' है.

उत्तराखंड वन अनुसंधान केंद्र ने कई विलुप्त प्रजातियों के पौधों को संरक्षित कर उनकी पहचान दिलाने का काम किया है. इसी के तहत वन अनुसंधान केंद्र लालकुआं ने देश-विदेश से विलुप्त हो रही एरोमेटिक पौधों को संरक्षित करने का काम किया है. वन अनुसंधान केंद्र ने लालकुआं में देश का पहला एरोमेटिक गार्डन का शुभारंभ किया है, जिसका नाम (सुरभि वाटिका) रखा है. कई सुगंधित पौधों के साथ-साथ 24 तुलसी की प्रजाति के पौधे भी शामिल हैं, जो विलुप्त के कगार पर हैं.

140 विलुप्त पौधों को करेगा संरक्षितःगार्डन के स्थापना करने का मुख्य उद्देश्य तुलसी अश्वगंधा पौधे के प्रजातियों को संरक्षित करना और इसके महत्व को लोगों को बताना है. इसके अलावा अनुसंधान केंद्र द्वारा लोगों तक एरोमेटिक पौधों को भी वितरित करने का काम किया जाएगा. उत्तराखडं के मुख्य वन संरक्षक और निदेशक अनुसंधान केंद्र संजीव चतुर्वेदी और वन टच एग्रीकॉन संस्था महाराष्ट्र बीना राव ने गार्डन का उद्घाटन करते हुए बताया कि अनुसंधान केंद्र ने देश का सबसे बड़ा एरोमेटिक गार्डन का स्थापना किया है, जो एक साथ 140 विलुप्त हो रहे सुगंधित पौधों की प्रजातियों को संरक्षित करने का काम करेगा.

फूलों की सुगंधित प्रजातियों का संरक्षण करना मुख्य उद्देश्य

पढ़ें- इन वादियों को नहीं देखा तो क्या देखा... देखें हसीन नजारे

गार्डन कई राज्यों के सुगंध प्रजातियों के पौधों को उनकी पहचान भी दिला रहा है. इसी के तहत अब तुलसी वाटिका के स्थापना की है, जिसके तहत अभी तक 24 प्रजातियों के देश-विदेश के तुलसी के पौधे लाकर यहां पर संरक्षित किया गया है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान केंद्र का मुख्य उद्देश्य विलुप्त हो रही औषधीय और सुगंधित पौधों का संरक्षण करना है. जिसके तहत कई प्रदेशों के वनस्पतियों को लाकर संरक्षण करने का प्रयास किया गया है.

3 एकड़ में फैला है उद्यानः सुगंधित उद्यान में सुगंधित पौधों की लगभग 140 विभिन्न प्रजातियां हैं, जो इसे भारत का सबसे बड़ा सुगंधित उद्यान तैयार यह उत्तराखंड वन विभाग के अनुसंधान विंग द्वारा लालकुआं में लगभग 3 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया गया है. परियोजना की शुरुआत वित्तीय वर्ष 2018-19 में अनुमोदन के अनुसार की गई थी. विभिन्न सुगंधित प्रजातियों के संरक्षण, इन प्रजातियों के बारे में जागरूकता पैदा करने, इन प्रजातियों के बारे में और अधिक शोध को बढ़ावा देने और भविष्य में स्थानीय लोगों की आजीविका से जोड़ने के लिए, केंद्र की कैंपा योजना के तहत परियोजना को वित्त पोषित किया गया है.

20 से अधिक तुलसीःलालकुआं को साइट के रूप में चुना गया था, क्योंकि यह कुछ औद्योगिक इकाइयों से आने वाली बदबू के कारण दुर्गंध की स्थायी समस्या के लिए जाना जाता है. सुगंधित उद्यान में तुलसी वाटिका है जिसमें तुलसी की 20 से अधिक प्रजातियां शामिल हैं, जिनमें राम तुलसी, श्याम तुलसी, वन तुलसी, कपूर तुलसी के साथ-साथ अफ्रीकी, इतालवी और थाई तुलसी शामिल हैं.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब को देखा तो अचंभित रह गए मुंबई के समीर और स्नेहा, आप भी देखिए वीडियो

सुगंधित उद्यान में तुलसी वाटिका के अलावा 8 अलग-अलग वर्ग हैं. सुगंधित पत्ते (नींबू बाम, मेंहदी, कपूर और विभिन्न टकसाल प्रजातियां), सुगंधित फूल (चमेली, मोगरा, रजनीगंधा, केवड़ा), सुगंधित पेड़ (चंदन, नीम चमेली, नागलिंगम, पारिजात), सुगंधित प्रकंद (आमा हल्दी, काली हल्दी), सुगंधित बीज ( कस्तूरी भिंडी, बड़ी इलाची, तैमूर, अजवाइन), सुगंधित घास (नींबू घास, जावा घास, खास घास), सुगंधित बल्ब (लाल अदरक, रेत अदरक) और सुगंधित जड़ें (पत्थरचूर, वच).

दक्षिण भारत से चंदन, उत्तर पूर्व से अगरवुड, तटीय क्षेत्रों से केवड़ा और तराई क्षेत्र से पारिजात, इसके अलावा नीम चमेली, हजारी मोगरा, सोंटाका, कहमेली, रात की रानी, ​​दिन का राजा और अनंत कुछ सबसे सुगंधित लोकप्रिय प्रजातियां हैं.

सुगंधित उद्यान में मौजूदः इसमें जैस्मीन की 9 अलग-अलग प्रजातियां, पुदीने की 4 अलग-अलग प्रजातियां, हल्दी की 4 अलग-अलग प्रजातियां और अदरक की 3 अलग-अलग प्रजातियां है. इन सुगंधित पौधों के अर्क का उपयोग सौंदर्य प्रसाधनों में स्वाद और सुगंध के प्रयोजनों के लिए किया जाता है. इसी तरह, ये पौधे मसालों, कीटनाशकों और विकर्षक बनाने में बहुत उपयोगी है.

पढ़ें- 'गोल्डन फर्न' से फूलों की घाटी के अस्तित्व को खतरा, उजाड़ देता है हरे-भरे फूलों का संसार

उन्होंने कहा कि विभिन्न सुगंधित प्रजातियों का संरक्षित कर इनके बारे में अनुसंधान को बढ़ावा देना और भविष्य में स्थानीय लोगों की आजीविका से जोड़ना है.

Last Updated : Oct 24, 2021, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details