रामनगरःउत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल आज निरीक्षण के लिए रामनगर पहुंचे. उन्होंने वन विभाग, वन निगम और कॉर्बेट के वनाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन, रामनगर में एसटीएफ के गठन और कॉर्बेट में गैंडों को लाने के विषय में भी चर्चा की.
आज उत्तराखंड वन विभाग के प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंगल ने रामनगर में वन विभाग तराई पश्चिमी, वन विभाग रामनगर, कॉर्बेट प्रशासन और वन निगम की टीम के साथ अहम बैठक की. इस दौरान उन्होंने कॉर्बेट में बाघों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर खुशी जताई. साथ ही रेस्क्यू सेंटर के उद्घाटन को लेकर उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन होने के बाद इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा. स्पेशल टास्क फोर्स (special task force) के गठन को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस पर भी कार्य गतिमान है. जल्द ही कॉर्बेट के अधिकारियों से मामले में वार्ता कर एसटीएफ का भी गठन कर दिया जाएगा. जिससे कॉर्बेट की सुरक्षा कई गुना बढ़ जाएगी.