उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन आरक्षी भर्ती: कुमाऊं मंडल की 272 महिला अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़ - Subordinate Selection Commission

उत्तराखंड में वन आरक्षी भर्ती (Uttarakhand forest guard recruitment) हल्द्वानी में शुरू हो गई है. पहले दिन कुमाऊं मंडल की 272 महिला अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई.

haldwani forest constable recruitment
haldwani forest constable recruitment

By

Published : Aug 3, 2021, 1:07 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में वन आरक्षी की भर्ती की शारीरिक परीक्षा हल्द्वानी में शुरू हुई है. दो दिवसीय वन आरक्षी शारीरिक परीक्षा में पहले दिन महिला अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. कुमाऊं मंडल की 296 महिला अभ्यर्थियों ने वन आरक्षी की भर्ती के लिए आवेदन किया था, जिसमें से जिसमें 272 महिला अभ्यर्थी ही शारीरिक दक्षता में भाग लेने के लिए पहुंचीं. इस परीक्षा के अगले दिन पुरुषों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. पहली बार डिजिटल तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जा रही है.

अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ौनी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,346 आवेदकों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है. देहरादून में हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1,332 अभ्यर्थी अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिनमें 1,280 क्वालीफाई हुए हैं. आवेदन में कुल 775 महिलाएं और 1,571 युवाओं ने आवेदन किया है.

उत्तराखंड में वन आरक्षी की भर्ती शूरू.

सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि पूरी पारदर्शिता और डिजिटल तरीके से वन आरक्षी भर्ती (Uttarakhand forest guard recruitment) परीक्षा कराई जा रही है. दो दिवसीय भर्ती में बुधवार को पुरुष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता कराई जाएगी.

पढ़ें- उत्तराखंड में 10 अगस्त तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, जानें सरकार ने क्‍या दी छूट

हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम परिसर में कुमाऊं मंडल के 6 जिलों से महिला अभ्यर्थियों में भाग लेने पहुंचीं. महिला अभ्यर्थियों की 14 किलोमीटर दौड़ कराई गई. इस दौरान डिजिटल तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा भी कराई गई. देहरादून में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान चमोली के 1 अभ्यर्थी की मौत के बाद हल्द्वानी में वन विभाग ने स्वास्थ्य व्यवस्था चाक चौबंद रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details