हल्द्वानी: उत्तराखंड में वन आरक्षी की भर्ती की शारीरिक परीक्षा हल्द्वानी में शुरू हुई है. दो दिवसीय वन आरक्षी शारीरिक परीक्षा में पहले दिन महिला अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया. कुमाऊं मंडल की 296 महिला अभ्यर्थियों ने वन आरक्षी की भर्ती के लिए आवेदन किया था, जिसमें से जिसमें 272 महिला अभ्यर्थी ही शारीरिक दक्षता में भाग लेने के लिए पहुंचीं. इस परीक्षा के अगले दिन पुरुषों की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. पहली बार डिजिटल तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई जा रही है.
अधीनस्थ चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ौनी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,346 आवेदकों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है. देहरादून में हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में 1,332 अभ्यर्थी अभ्यर्थी पहुंचे थे, जिनमें 1,280 क्वालीफाई हुए हैं. आवेदन में कुल 775 महिलाएं और 1,571 युवाओं ने आवेदन किया है.