हल्द्वानी:धान की खरीद खाद्य विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में चल रही है. ऐसे में खाद्य विभाग द्वारा सरकारी और निजी खरीद केंद्रों से 64 लाख क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. यही नहीं धान खरीद में नीति के तहत काम नहीं करने वाले 15 निजी एजेंसियों पर 5 सालों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल धान की खरीद अच्छी हो रही है. इस बार शासन द्वारा पूरे प्रदेश में एक करोड़ क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 64 लाख क्विंटल धान खरीद हो चुकी है. सरकारी कांटों के माध्यम से 21 लाख क्विंटल, जबकि कमीशन एजेंटों के माध्यम से 43 लाख क्विंटल धान की खरीद हुई है.