हल्द्वानी: पिथौरागढ़ में प्रदेश का पहला पशु पॉली क्लीनिक खुलने जा रहा है. जिसमें पशुओं की सभी बीमारियों का इलाज, पशुओं की को भर्ती करने और पशुओं का अल्ट्रासाउंड करने से लेकर सर्जरी तक की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं, अस्पताल निर्माण के लिए शासन की ओर से बजट भी जारी किया गया है. ऐसे में अब जल्द ही अस्पताल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा.
अपर निदेशक पशुपालन विभाग कुमाऊं भुवन चंद्र कर्नाटक ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पिथौरागढ़ में पशु पॉली क्लीनिक की स्थापना होनी है. उन्होंने बताया कि जिले में पशुओं की तादाद काफी संख्या में है. यहां के लोगों का मुख्य रोजगार पशुपालन और दूध उत्पादन है. ऐसे में पशुपालकों की समस्याओं को देखते हुए शासन ने अस्पताल निर्माण की स्वीकृति दी है. उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग को शासन की ओर से अस्पताल निर्माण के लिए 2 करोड़ 87 लाख रुपए का बजट मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 13 साल बाद पक्षियों की गणना संपन्न, इस बार बढ़ सकती हैं प्रजातियां