उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाईः उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 15 LT शिक्षकों को किया बर्खास्त

कुमाऊं मंडल में अर्से से गैर हाजिर 15 एलटी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. जबकि चार शिक्षक ड्यूटी पर लौट आए हैं. एक शिक्षिका का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. ये जानकारी आरटीआई के तहत मिली है.

education
नैनीताल

By

Published : Jan 22, 2020, 9:40 PM IST

नैनीताल:छात्रों को पढ़ाने में लापरवाही और लंबे समय से अनुपस्थिति रहने वाले 15 एलटी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. जबकि चेतावनी देने के बाद चार शिक्षक वापस अपनी ड्यूटी पर लौट आए हैं.

बता दें कि कुमाऊं मंडल के इंटर कॉलेजों में लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों के मामले पर नैनीताल निवासी किशोर जोशी ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी. अपर शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती की ओर से लंबे समय से स्कूलों से अनुपस्थित शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की. बताया गया कि करीब 15 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है.

पढ़ें- ऋषिकेश: पुलिस ने लौटाए चोरी हुए 45 मोबाइल, लोगों के खिले चेहरे

इन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई

  1. पिथौरागढ़ जिले के राजकीय इंटर कॉलेज आगरा की एकता कोटनाला.
  2. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धाराकोली के हिमांशु अग्रवाल.
  3. जीआईसी बांसबगढ़ के राजेश कुमार.
  4. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आम थल के मुकेश.
  5. जीआईसी माऊनी दवानी के राजेंद्र प्रसाद.
  6. अल्मोड़ा जीआईसी के महत गांव की कविता त्रिपाठी.
  7. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनघट की शोभा बिष्ट.
  8. जीजीआईसी स्याल्दे की सोनी पंत.
  9. जीआईसी झीपा के अनुपम चौहान.
  10. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल नगरी अल्मोड़ा की रुचिका.
  11. उधम सिंह नगर जीआईसी देवरी खटीमा के वीरपाल.
  12. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़ीनेगी की कनिका अग्रवाल.
  13. नैनीताल भटेलिया जीआईसी की वंदना जोशी.
  14. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सौड़ नैनीताल के अनिल गढ़िया.

इसके अलावा लंबे समय से गैरहाजिर जीआईसी नगरखान अल्मोड़ा के योगेश तिवारी, जीआईसी पिपली के सुरेश सारकी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांडा ककनई नई बुढ़मू, चम्पावत के दिनेश गिढवानी, जीआईसी पिथौरागढ़ की नीमा जोशी ने 2018 में कार्यभार ग्रहण कर लिया है.

जीआईसी रुद्रपुर के शिवम कुमार पांडे 2014 में रिटायर हो गए, जबकि भिकियासैंण की ममता भट्ट का मामला अदालत में विचाराधीन है. इसके अलावा मोहनगिरी के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है.

वहीं, कुमाऊं मंडल के कई स्कूलों की शिक्षिकाओं के द्वारा दिव्यांग होने समेत अपने या पति की बीमारी की वजह से तबादले का आवेदन किया गया है, जिसमें रितु शर्मा, बबीता, शालिनी शर्मा, लीला बसनाल, अरुणा पांडे, गंगा कांडपाल, सुमन बिष्ट, नीलिमा शर्मा, संगीता, अनूप देवराढ़ी, कमला पंत,कविता गुरुरानी शामली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details