नैनीतालःहरिद्वार में गंगा किनारे से कुष्ठ रोगियों के पक्के आवासों को तत्कालीन राष्ट्रपति के दौरे के दौरान तोड़े जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. पूर्व के आदेश पर आज डीजी हेल्थ विनीता शाह हाईकोर्ट में वर्चुअली पेश हुईं. इस दौरान उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि कुष्ठ रोगियों के आवास बनाने के लिए बजट स्वीकृत हो गया है और दो महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उनके इस कथन से संतुष्ट होकर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 31 अक्टूबर की तिथि नियत की है.
गौर हो कि देहरादून की एनजीओ एक्ट नाव वेलफेयर सोसायटी ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें उनका कहना है कि 17 नवंबर 2018 को तत्कालीन राष्ट्रपति के हरिद्वार आगमनपर गंगा माता कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के पक्के आवासों को प्रशासन ने तोड़ दिया था ताकि, राष्ट्रपति उन्हें न देख सकें. उनके लिए ये पक्के आवास इंग्लैंड की एसएनजे ट्रस्ट की ओर से 20 लाख रुपए खर्च करके बनाए गए थे.