उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की बेटी जल्द पहनेगी वर्दी, आर्मी मेडिकल कोर्स में बनेंगी कैप्टन - भारतीय सेना का हिस्सा बनी अनुज्ञा

उत्तराखंड की एक और बेटी ने भारतीय सेना का हिस्सा होने जा रहा है. नैनीताल की रहने वाली अनुज्ञा का भारतीय सेना में (मेडिकल) कैप्टन पद पर चयन हुआ है.

Uttarakhand daughter anugya
Uttarakhand daughter anugya

By

Published : May 6, 2021, 10:12 PM IST

नैनीताल: देवभूमि उत्तराखंड को सैन्य भूमि ऐसा ही नहीं कहा जाता है. यहां के युवाओं का सेना में जाने के प्रति जज्बा देखने लायक होता है. देवभूमि उत्तराखंड के बेटे ही नहीं बेटियां भी देश सेवा में किसी से कम नहीं है. उत्तराखंड की एक और बेटी ने भारतीय सेना का हिस्सा होने जा रहा है. नैनीताल की रहने वाली अनुज्ञा का भारतीय सेना में (मेडिकल) कैप्टन पद पर चयन हुआ है.

पढ़ें-साल दर साल घट रही उत्तराखंड की सिंचाई क्षमता, जानें वजह

भीमताल के वार्ड नंबर-9 मेहरा गांव निवासी डॉ अनुज्ञा सेंगर का चयन कैप्टन के रूप में भारतीय सेना के आर्मी मेडिकल कोर्स (एएमसी) में हुआ है. डॉ अनुज्ञा जल्द ही सेना की वर्दी में दिखेगी. अनुज्ञा इसी महीने अपना पदभार संभालेंगी. उनकी इसी उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है.

बता दे कि डॉ अनुज्ञा की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के डीपीएस वसंतकुंज से हुई है. इसके बाद उन्होंने श्री राममूर्ति मेडिकल कॉलेज बरेली से एमबीबीएस की पढ़ाई कर फाइनल ईयर में द्वितीय रैंक हासिल की. डॉ अनुज्ञा के दादा भी भारतीय सेना में अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. अनुज्ञा की माता मनीषा चौहान सेंगर दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में नियुक्त है जबकि उनके पिता रविंदर सेंगर एक निजी कंपनी में सहायक महाप्रबंधक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details