हल्द्वानी:12, 13 अक्टूबर को पीएम मोदी कुमाऊं दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरे में पीएम मोदी जागेश्वर धाम, पिथौरागढ़, आदि कैलाश और मायावती आश्रम पहुंचेंगे. बीजेपी पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटी है. वहीं, कांग्रेस पीएम मोदी के कुमाऊं दौरे पर हमलावर है. हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने पीएम मोदी के दौरे पर निशाना साधा है. सुमित हृदयेश ने कहा उत्तराखंड में देश के प्रधानमंत्री की घोषणाओं से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा धरातल पर काम करने की जरूरत है.
हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा उत्तराखंड वीरों का प्रदेश है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी से मांग है कि अग्निवीर योजना को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा ये उत्तराखंड की युवा पीढ़ी के भविष्य का सवाल है. उन्होंने कहा उत्तराखंड में सैन्य धाम बनाया जा रहा है, उसके विपरीत अग्निपथ योजना से सैन्य परंपराओं को कमजोर करने का काम किया जा रहा है. पीएम मोदी के दौरे पर बोलते हुए हल्द्वानी कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा उत्तराखंड में देश के प्रधानमंत्री की घोषणाओं से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा धरातल पर काम करने की जरूरत है.