हल्द्वानी: कांग्रेस इन दिनों 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश के अलग-अलग शहर में जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. गुरुवार को उन्होंने हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. शुक्रवार को उन्होंने हल्द्वानी में प्रेस वार्ता भी.
इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता पूरी तरह से मजबूत है. बूथ से लेकर ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं के अनुभव के दम पर कांग्रेस 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वहीं, उन्होंने कांग्रेस में वापसी की राह देख रहे बागियों पर बोलते हुए कहा कि जो भी साफ-सुथरी छवि का नेता हो और घर वापसी करना चाहता उस पर विचार किया जाएगा, लेकिन इसका अंतिम फैसला केंद्रीय आलाकमान ही लेगा. पार्टी के अंदर एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसके तहत ही ऐसे लोगों की वापसी होगी.