नैनीताल:साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को उत्तराखंड में मिली करारी हार के बाद अब कांग्रेस ने सबक लेते हुए अभी से 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार कांग्रेस एकजुट होकर भाजपा को हराने के लिए तैयारी कर रही है. कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दावा कर रहे हैं कि इस बार कांग्रेस प्रदेश में फिर से वापसी करेगी.
हरीश रावत का कांग्रेस पर निशाना. भले ही उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में अभी 2 साल का समय बचा हुआ है लेकिन कांग्रेस ने अभी से चुनाव जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अभी से उत्तराखंड के दौरे पर निकलने लगे हैं. हरीश रावत का कहना है उत्तराखंड में एक बार फिर कांग्रेस वापसी करेगी, क्योंकि उत्तराखंड में कांग्रेस के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है.
हरीश रावत का कहना है कि प्रदेश में विपक्ष ताकतवर नहीं है, जिस वजह से सत्ता पक्ष निरंकुश होता जा रहा है. उत्तराखंड की दूसरी ताकत केवल कांग्रेस है, इसलिए जनता को कांग्रेस को ताकत देनी होगी ताकि उत्तराखंड का विकास हो सके.
पढ़ें- नए जिलों के गठन की मांग ठंडे बस्ते में, सरकार को सता रही ये चिंता
वहीं, हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस नहीं हार रही है बल्कि उत्तराखंड हार रहा है. जब से देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार का गठन हुआ है तब से सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो चुकी है. सरकार एकतरफा फैसले ले रही है. जिसका असर जनता पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार देश की निष्पक्ष और शीर्ष जांच एजेंसियों के जरिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. इसके जरिए विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है.