उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस पर कांग्रेस ने तीरथ सरकार को घेरा, महामारी से लड़ने की तैयारी को बताया ढोंग - ब्लैक फंगस के इंजेक्शन

प्रदेश में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष ने राज्य सरकार से तत्काल ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है.

Uttarakhand Black Fungus
Uttarakhand Black Fungus

By

Published : May 23, 2021, 6:46 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी:राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है, जिस तरह से राज्य में ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं और ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध नहीं हो रहे हैं. उसको लेकर सरकार अब विपक्ष के निशाने पर आ गयी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का आरोप है की सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित हो कर दी है. लेकिन उसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है हल्द्वानी हो या एम्स ऋषिकेश वहां के अस्पतालों में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन नहीं है. ऐसे में मरीज परेशान हैं.

राज्य में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन तत्काल उपलब्ध कराने होंगे- नेता प्रतिपक्ष

बीमारी से बचना है कि उपलब्ध कराएं इंजेक्शन- नेता प्रतिपक्ष

उन्होंने कहा है कि अगर इस महामारी से बचना है, तो तत्काल राज्य में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन उपलब्ध कराने होंगे. उन्होंने कहा की उनकी सीएम से इस मामले में वार्ता हुई है. उन्होंने सीएम से जल्द से जल्द उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की है. इंदिरा हरदेश ने कहा है कि कोरोना वायरस से लोग पहले से ही डरे हुए हैं, ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ब्लैक फंगस से निपटा जाए, इसको लेकर सरकार काम करे.

सूर्यकांत धस्माना ने सीएम को लिखा पत्र

तो वहीं, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कर ब्लैक और वाइट फंगस के मरीजों को समुचित उपचार दिए जाने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भेजकर का है कि जब राज्य में ब्लैक फंगस और वाइट फंगस के लिए आवश्यक दवाइयां और इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है. तो ऐसे में सरकार इसे महामारी घोषित करने का दिखावा क्यों कर रही है?

पढ़ें- कोरोना है बायोटेररिज्म, इसमें चौथा विश्वयुद्ध कराने की क्षमता: सतपाल महाराज

सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया है. इसकी दवा और इंजेक्शन के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की है, लेकिन हकीकत यह है कि जारी की गई आरोपी से मरीजों के तीमारदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य में बीते 3 दिनों से इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है और मरीज अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं, तुम ही उनके परिजनों को ब्लैक फंगस दवा के इंजेक्शन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

सरकार के विरोध में प्रदर्शन

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राजीव भवन परिसर में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन करते हुए जोरदार नारेबाजी की और अपना विरोध दर्ज कराया. लालचंद शर्मा ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए सरकार ने कोई व्यवस्थाएं नहीं की है. उन्होंने सरकार पर ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम न उठाए जाने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details