हल्द्वानी: आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर 9 लोगों की कमेटी बनाई गई है. उत्तराखंड से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल (Former Assembly Speaker Govind Singh Kunjwa) को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है. उसमें 1947 की आजादी को लेकर के जश्न के रूप में मनाया जाएगा.
गौर हो कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोहों की योजना बनाने और समन्वय के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया है. जिसके लिए उत्तराखंड कांग्रेस ने भी कमर कस ली है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल का कहना है कि कुमाऊं के प्रवेश द्वार में प्रत्येक जिले में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक 75 किलोमीटर पैदल यात्रा की जाएगी, जिसमें पार्टी के नेता बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस अपनी रूपरेखा को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रही है. इसके लिए कुमाऊं मंडल की एक बैठक आयोजित होगी. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, प्रदेश संयोजक, जिले के अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बुलाए गए हैं.