उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा राशन किट, 2 से अधिक लाख श्रमिकों को फायदा

उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग तीसरी किश्त के रूप में राशन किट उपलब्ध कराने जा रहा है.

ration kits to construction workers news
पंजीकृत मजदूरों को मिलेगा राशन किट

By

Published : Jun 5, 2020, 10:28 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना और लॉकडाउन के चलते मजदूरों को रोजगार मिलना बंद हो गया है. ऐसे में उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को श्रम विभाग 2 महीने तक 1 हजार रुपए देने के बाद तीसरी किश्त के रूप में श्रमिकों को राशन किट उपलब्ध करा रहा है. इस फैसले से उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत में 2 लाख 36 हजार मजदूरों को इसका फायदा मिलेगा.

श्रम विभाग मजदूरों को तीसरी किश्त के रूप में राशन किट के जरिए आटा, चावल, दाल, चाय पत्ती, नमक, मसालों के साथ-साथ सैनेटाइजर और मास्क देगा. उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अधिकृत निजी संस्था के माध्यम से श्रमिकों के घर तक राशन किट पहुंचाने का काम करेगा, जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है. संस्था इसी सप्ताह तक श्रमिकों के घर राशन किट पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें-सरकार की 'बेरुखी' का शिकार आशा वर्कर, बिना 'सुरक्षा' के काम करने पर मजबूर
इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के पंजीकृत 2 लाख 36 हजार श्रमिकों को फायदा मिलेगा. देहरादून के 48,697, टिहरी गढ़वाल के 7,679, उत्तरकाशी के 1,315, उधम सिंह नगर के 42,541, पिथौरागढ़ के 12,443, चंपावत के 5,683, पौड़ी गढ़वाल के 28,815, रुद्रप्रयाग के 7,004, चमोली के 15,668, हरिद्वार के 22,608, नैनीताल के 29,582, अल्मोड़ा के 9,584 और बागेश्वर के 4,375 श्रमिकों को इस योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा. उप श्रम आयुक्त विपिन कुमार ने कहा कि मजदूरों के घर तक सरकार द्वारा निजी संस्था द्वारा राशन किट पहुंचाए जाने का काम किया जाएगा. जिसके लिए निजी संस्था को मजदूरों की लिस्ट सौंप दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details