रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत सोमवार से हो चुकी है. जिसमें सोमवार को इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. तो वहीं मंगलवार से हाई स्कूल बोर्ड के एग्जाम शुरू हो गए हैं. परीक्षा को नकल-विहीन बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर हिन्दी विषय का था. इस वर्ष हाई स्कूल में 1,50389 और 12वीं में 1,21,301 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 225 संवेदनशील और 27 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं. परीक्षाओं की व्यवस्थाओं व निरीक्षण के लिए 13 मुख्य संकलन और 23 संकलन केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही प्रश्नपत्रों की सुरक्षा केंद्र व्यवस्थापक की ओर से की जा रही है.