रामनगर: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है. जिसमें 9 अप्रैल को दसवीं की संस्कृत व 12वीं के अंग्रेजी के पेपर के लिए 19 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है. शेष परीक्षाएं पहले की तिथियों पर ही होंगी.
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीखों में हुआ आंशिक बदलाव, इस दिन होंगे ये एग्जाम - uttarakhand board exams
उत्तराखंड बोर्ड ने 10 वीं व 12वीं के पेपरों की तिथियों में संशोधन किया है. जिसके तहत 10वीं के संस्कृत और 12वीं के अंग्रजी के पेपर की तारीख में बदलाव किया गया है.
बता दें उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी. जिसमें आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आंशिक संशोधन किया है. बता दें कि इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 243229 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें हाई स्कूल की बात करें तो हाई स्कूल में संस्थागत 127414, परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 129785 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
पढ़ें-यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडियों के लिए सरकार ने बनाए दो नोडल अफसर, इन टोल फ्री नंबर पर करें फोन
वहीं, 12वीं में संस्थागत 110204, व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थी कुल 113170 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10 वीं व 12वीं के पेपरों की तिथियों में आंशिक संशोधन किया है. 9 अप्रैल को दसवीं की संस्कृत व 12वीं के अंग्रेजी का पेपर 19 अप्रैल को होगा. शेष परीक्षाएं पूर्ववत रहेंगी.