रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की 10 और 12वीं की परीक्षाओं के मूल्यांकन के कार्य का काम पूरा हो चुका है. परीक्षाओं के मूल्यांकन के बाद अब बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में जुट गया है. बताया जा रहा है कि मई अंतिम सप्ताह में इंटर और हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे.
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड इन दिनों 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम मई अंतिम माह तक घोषित करने की तैयारियों में जुटा है. गौरतलब है कि इस बार हाई स्कूल में 132,115 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं में 127,324 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी थी. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12 की परीक्षा 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चली थी, जिसमें 10वीं और 12वीं में 1253 परीक्षा केंद्रों में कुल 2 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी.