उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड ने UTET को लेकर की बैठक, 29 शहरों के 139 केंद्रों पर होगी परीक्षा - उत्तराखंड बोर्ड सभागार

30 सितंबर को होने वाली उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर फर्स्ट और सेकंड को लेकर उत्तराखंड बोर्ड की सचिव ने सभी नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में बोर्ड सचिव ने कहा 29 शहरों के 139 केंद्रों पर परीक्षा होगी.

uttarakhand board meeting
उत्तराखंड बोर्ड ने UTET को लेकर की बैठक

By

Published : Sep 23, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 3:55 PM IST

रामनगर: 30 सितंबर को होने वाली उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand Teacher Eligibility Test) को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) की सचिव नीता तिवारी ने आज सभी नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की. जिसमें UTET (UTET Exam) परीक्षा पेपर फर्स्ट और सेकेंड को लेकर चर्चा हुई.

बता दें कि रामनगर में उत्तराखंड बोर्ड सभागार (Uttarakhand Board Auditorium) में यूटेट फर्स्ट और यूटेट सेकंड परीक्षा के संबंध में सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों और नोडल अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक हुई. बैठक में बोर्ड सचिव ने 29 शहरों के 139 परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थापक को मौजूद रहने के निर्देश दिए.

परीक्षा आयोजन को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी और अपर सचिव एनसी पाठक ने सभी नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों को अहम जानकारी और दिशा निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें:विधानसभा भर्ती प्रकरण: पूर्व विस अध्यक्ष कुंजवाल बोले- 'सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेशों की हुई अवहेलना'

इस बार उत्तराखंड में 29 शहरों के 139 केंद्रों पर उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 30 सितंबर को होनी है. इस बार 60,300 अभ्यर्थी उत्तराखंड में प्राथमिक और जूनियर शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देंगे.

वहीं, यूटीईटी प्रथम में 29,545 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जबकि, यूटीईटी द्वितीय में 30,755 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उत्तराखंड बोर्ड की सचिव नीता तिवारी ने सभी 139 केंद्रों के व्यवस्थापकों को परीक्षा को शांति पूर्वक से करवाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 23, 2022, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details