उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से, होगी त्रिस्तरीय जांच, CM धामी ने छात्रों को दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड में बोर्ड एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज यानी 16 मार्च को इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होगी. जबकि 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू होंगी. इस बार परीक्षार्थियों की त्रिस्तरीय जांच होगी.

Uttarakhand Board Exam
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

By

Published : Mar 15, 2023, 8:32 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:32 AM IST

पौड़ीःउत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार 16 मार्च यानी आज से शुरू हो रही हैं. परीक्षाएं आगामी 6 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. पौड़ी जिले की बात करें तो 136 परीक्षा केंद्रों पर 17 हजार से ज्यादा छात्र इस बार बोर्ड परीक्षा देंगे. वहीं, जिले में 6 संवेदनशील तो 4 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र भी चयनित किए गए हैं. उधर, नैनीताल जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 21,565 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

वहीं, सीएम धामी ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान आप सभी विद्यार्थी स्वयं को तनावमुक्त रखें तथा समस्त अभिभावकों से भी विनम्र अनुरोध है कि बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालते हुए उन्हें सकारात्मक परिवेश देने का पूरा प्रयास करें.

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम देंगे ढाई लाख से ज्यादा छात्रःगौर हो कि उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में इस बार 2 लाख 59 हजार 439 छात्र छात्राएं शामिल होंगे. जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में 1 लाख 32 हजार 115 छात्र शामिल होंगे. जबकि, इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 छात्र छात्राएं एग्जाम देंगे. बता दें कि उत्तराखंड के 195 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. वहीं, 14 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है.

पौड़ी जिले में 17,675 छात्र देंगे परीक्षाःपौड़ी जिले में बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. शिक्षा विभाग की ओर से जिले में 136 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 17675 छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे. पौड़ी सीईओ आनंद भारद्वाज की मानें तो इस बार हाईस्कूल के 8360 छात्र शामिल होंगे. जिसमें 8272 संस्थागत और 88 व्यक्तिगत हैं. जबकि इंटरमीडिएट में 9288 के सापेक्ष 9096 संस्थागत और 219 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Board Exam date: 16 मार्च से शुरू होंगे एग्जाम, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल

बोर्ड परीक्षा में त्रिस्तरीय होगी जांचः शिक्षा विभाग की मानें तो इस बार बोर्ड परीक्षा में बच्चों की त्रिस्तरीय जांच की जाएगी. जिसमें पहले स्तर पर कॉलेज के गेट के भीतर किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री अंदर नहीं जाएगी. इसके बाद कमरों में आंतरिक फ्लाइंग और बाहरी फ्लाइंग की भी नजर नकल विरोधी गतिविधियों पर रहेगी. इसके अलावा जिले के 15 विकास खंडों के लिए 15 उड़न दस्तों को भी तैनात किया गया है. जिनमें सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि शामिल रहेंगे.

विधानसभा स्पीकर ने छात्रों को दी शुभकामनाएंः उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में भाग ले रहे छात्रों को उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अभिभावकों को परीक्षा के दौरान बच्चों के ऊपर अतिरिक्त दबाव न डालकर और उन्हें सकारात्मक परिवेश देने की अपील की है.

नैनीताल जिले में 21,565 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षाः नैनीताल जिले में 109 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 21,565 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात भी किए गए हैं. परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था को भी दुरुस्त कर दिया गया है. परीक्षा नकल विहीन हो, इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों के 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.

Last Updated : Mar 16, 2023, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details