रामनगर: सरकार ने गुरुवार को उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के बोर्ड का पुनर्गठन किया. इसकी पहली बैठक गुरुवार को ही उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के मुख्यालय रामनगर में हुई. बैठक में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मई में होगी. वहीं जून के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित होंगे.
पढ़ें-कॉर्बेट प्रशासन लगाएगा कैमरा ट्रैप, मानव-वन्यजीव संघर्ष पर लगेगा विराम
बोर्ड बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. बता दें कि उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद बोर्ड का कार्यकाल तीन महीने का होता है. इसमें 44 सदस्य चुने जाते हैं, जो परीक्षा से संबंधित मामले देखते हैं. इन सदस्यों की मौजूदगी में ही नए प्रस्ताव लाये जाते हैं. गुरुवार की चर्चा के बाद अनुमोदन हुआ.
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा मई में संपन्न होगी. जून के अंतिम सप्ताह में परिणाम घोषित होंगे. पहली बैठक में नई शिक्षा प्रणाली पर चर्चा की गई.