उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में डीजल-पेट्रोल पर कम होगा वैट, मनवीर चौहान ने कांग्रेस को दी ये नसीहत

बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा है कि बीजेपी की ओर से महज सेवा कार्य किए जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस को अभी संयम के साथ लोगों के बीच सेवा कार्य में उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए. चौहान ने ये भी कहा कि राज्य सरकार डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने जा रही है.

Manveer Singh Chauhan
मनवीर सिंह चौहान

By

Published : Jun 29, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 2:16 PM IST

रामनगर:बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि कांग्रेस को हल्ला बोल अभियान चलाना है तो वह लोगों के बीच जाकर सेवा कार्य करे. साथ ही कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान भी चला सकती है. देश में तीसरी लहर की आशंका के चलते इलाज के साथ जागरूक की जरूरत अधिक होगी.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस हर परिस्थिति में नफा-नुकसान का अधिक सोचती है. चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन तेज कर दिये हैं. उसकी मंशा महज सत्ता तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि डीजल और पेट्रोल की समस्या अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी का नतीजा है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में वैट अधिक लगने के कारण कीमतें अधिक हैं, लेकिन इस ओर कांग्रेस का ध्यान नहीं है. जबकि बीजेपी शासित प्रदेशों में वह काफी कम है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पर वैट और कम कराने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वैट 25% से कम है.

पढ़ें- चारधाम पर फिर 'पलटी' सरकार, अगले आदेश तक यात्रा पर रोक

मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस कभी वैक्सीन के नाम पर राजनीति कर रही है, तो कभी महंगाई के नाम पर. कोरोना काल में भी जनता के बीच जाने की बजाय वह आम आदमी पार्टी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है. दो साल से करोना के चलते चलते देश के औद्योगिक क्षेत्र और व्यवसाय पर बड़ी मार पड़ी है और केंद्र हो या राज्य सरकार अभी जीवन बचाने पर ध्यान दे रहे हैं.

Last Updated : Jun 29, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details