उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मन की बात: 100वें एपिसोड को सुपर हिट बनाने की उत्तराखंड बीजेपी की तैयारी, सीएम समेत MP-MLA संभालेंगे मोर्चा - डिजिटल इंडिया

देशभर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम काफी प्रसिद्ध है. अब ये ऐतिहासिक बनने जा रहा है, क्योंकि मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड कल प्रसारित होने वाला है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी में काफी उत्साह है. मन की बात के 100 वें एपिसोड को पूरे देश में प्रसारित किया जाएगा.

मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड
मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड

By

Published : Apr 29, 2023, 3:53 PM IST

Updated : Apr 29, 2023, 9:14 PM IST

मन की बात के लिए बीजेपी की तैयारी

हल्द्वानी:मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला एक मासिक संबोधन है. इसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं. प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपिसोड कल होने वाला है. इस कार्यक्रम के लिये की जाने वाली तैयारियों को भव्य रूप दिया जा रहा है. मन की बात कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी में मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा की मन की बात कार्यक्रम ने देशभर में एक नई मिसाल कायम की है.

इतिहास रचने जा रहा मन की बात कार्यक्रम: संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, डिजिटल इंडिया जैसे कार्यक्रमों के द्वारा देश के विकास को प्रधानमंत्री के द्वारा एक नया आयाम दिया गया. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि कल मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश में एक नया इतिहास रचा जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को शानदार तरीके से मनाने के लिये अलग-अलग क्षेत्रों में जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें:#MannKiBaatAt100: BJP नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, CM धामी नैनीताल में तो महेंद्र भट्ट माणा में सुनेंगे मन की बात

अन्य देशों में भी सुनी जाएगी मन की बात: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सुना जा रहा है. कई राष्ट्राध्यक्ष भी पीएम मोदी के मन की बात के इस कार्यक्रम को सुनेंगे. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि देश की आने वाली पीढ़ी के लिये प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा.

रामनगर में भी पूरी तैयारी: कल 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने अपने कार्यालय पर पत्रकार वार्ता आयोजित की. उन्होंने बताया कि कल रविवार को प्रसारित होने जा रहे मन की बात कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री का मकसद है कि देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचे. आज केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर देश की जनता खुश है तथा इस कार्यक्रम में रामनगर विधानसभा सीट के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा सांसद, विधायक, उत्तराखंड सरकार के मंत्री एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे.

हरिद्वार में संतों के साथ सुनी जाएगी मन की बात: हरिद्वार और रुड़की जिले में सभी बूथों पर मन की बात सुनने की व्यवस्था की गई है. साथ ही ऋषि कुल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संतों के साथ बैठकर मन की बात सुनने का प्रबंध किया है. यह जानकारी आज हरिद्वार के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने दी. निशंक ने बताया कि यह एपिसोड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है.
यह भी पढे़ं:Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी, कहा-प्रधानमंत्री उनके मन की बात भी सुने

बागेश्वर में आज भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्सवाण की अध्यक्षता में मन की बात कार्यक्रम के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी दी गई. जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की शक्ति है. कार्यकर्ताओं के बिना कार्यक्रम को सफल नहीं किया जा सकता. जिस कार्यकर्ता को संगठन में जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन सफलता पूर्वक करें. उन्होंने कहा कि मोदी जी एक दिव्यपुरुष हैं और उनके द्वारा चलाए गए कार्यक्रम जनहित के होते हैं. जनपद के 100 बूथों पर कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें 100 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

विकासनगर में मुन्ना सिंह चौहान ने संभाली जिम्मेदारी: विकासनगर भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम की जमकर तारीफ करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों को 100वें प्रसारण को देखने का आह्वान किया है. मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात से देश के साथ ही विदेशों में भी व्यापक असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सम सामयिक विषयों पर चर्चा कर हर मुद्दे को उठाया. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने और कुछ अलग करने वालों की अपने कार्यक्रम में बात कर उनकी सराहना की है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वच्छ भारत अभियान जैसे अभियानों की शुरुआत हुई है.

Last Updated : Apr 29, 2023, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details