हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक है. ऐसे में बीजेपी अलग-अलग सम्मेलन और अभियान के तहत मिशन 2022 फतह करने की तैयारी में जुटी है. इसी के तहत बीजेपी प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन कर रही है. आज हल्द्वानी में भी प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जनता के बीच में बीजेपी का माहौल खराब करने में लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस की 2022 में सरकार बनाने का सपना अधूरा रह जाएगा.
हल्द्वानी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन (Bjp enlightenment conference) को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. जिसके माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी ने जो वादे किए थे, उसको पूरा किया है. जिसका नतीजा है कि आज उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की सहयोग से उत्तराखंड में लगातार विकास हो रहा है और सरकार की योजनाओं का लोगों तक फायदा पहुंच रहा है.