उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने की बैठक, निकाय चुनाव 2023 को लेकर हुई चर्चा - हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य

2023 में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने हल्द्वानी में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विभाग और प्रकोष्ठ को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है.

Uttarakhand BJP GS Aditya Kothari
आदित्य कोठारी ने की बैठक

By

Published : Nov 22, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 3:44 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 2023 में निकाय चुनाव है. जिस देखते हुए बीजेपी अभी से बूथ स्तर से लेकर मंडल और जिला स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूती देने में जुट गई है. हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली. इस मौके पर आदित्य ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है.

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बीजेपी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में उन्होंने मीडिया के सामने अपनी बात रखी. आदित्य ने कहा कि संगठनात्मक ढांचे को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है. जल्द से जल्द बीजेपी मोर्चे, प्रकोष्ठ और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं का विस्तार करेगी. सरकार और संगठन एकजुट होकर राज्य विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.

आदित्य कोठारी ने की बैठक
ये भी पढ़ें: धामी के CM बनते ही भाजपा कांग्रेस के नेता हो गए खामोश, ये है वजह

आदित्य कोठारी ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं और बूथ लेवल तक तैयारियां चल रही है. भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाते हैं. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जो एक मंच पर खड़ी दिखाई देती है. 27 विभाग, 28 मोर्चे और 18 प्रकोष्ठ है. इन सभी विभाग और प्रकोष्ठ को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है. साथ ही जिला स्तर पर और मंडल स्तर पर जिम्मेदारियां दी जा रही हैं.

Last Updated : Nov 22, 2022, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details