कालाढूंगी/काशीपुर/बेरीनाग/पौड़ी/टिहरीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. ऐसे में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी अब पूरे जोश के साथ तैयारी में जुट गए हैं. साथ ही अपना डोर टू डोर कैंपेन भी शुरू कर दिया है. जहां प्रत्याशी जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बंशीधर भगत बनाएंगे हैट्रिक?बीजेपी ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से बंशीधर भगत को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद बंशीधर भगत खेमे में खुशी का माहौल है. बंशीधर भगत का कहना है कि कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी हैट्रिक मारने जा रही है. साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बन रही है.
बंशीधर भगत उत्तराखंड की राजनीति में कोई नया नाम नहीं है. बंशीधर भगत उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड बनने तक 7 बार विधायक बन चुके हैं. यूपी सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान समय में उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री हैं. बंशीधर भगत बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं. उनकी जनता में अच्छी पकड़ होने के चलते पिछले 7 बार से वो विधायक बनते रहे हैं. यही कारण है कि कालाढूंगी की जनता फिर से बंशीधर भगत को विधायक के रूप में देखना चाहती है.
ये भी पढ़ेंःचुनाव में हाशिए पर 'आधी आबादी', बीजेपी की पहली सूची में 6 महिलाओं को जगह, ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट
बंशीधर भगत हल्द्वानी से भी कई बार विधायक रह चुके हैं. साल 2012 में हल्द्वानी विधानसभा सीट से अलग होकर कालाढूंगी विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. फिर उनका आवास कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जा पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने 2012 में बीजेपी से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को हराया था. साल 2017 में भी भारी मतों से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे. तब उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा मिला.
जसपुर विधानसभा सीट पर शैलेंद्र मोहन सिंघल पर बीजेपी ने जताया भरोसाःजसपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को उतारा है. सिंघल ने जसपुर सीट से पार्टी की ओर से एक बार फिर भरोसा जताने पर उन्होंने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती ओवर कॉन्फिडेंस का होना है, बिना ओवर कॉन्फिडेंस के चुनाव लड़ना है. समाज के सभी वर्गों, समुदायों से मिलकर बीजेपी के पक्ष में बयार लाने की बात भी की.
उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक आदेश चौहान ने जनता के बीच में कोई विकास का कार्य नहीं कर पाए. क्योंकि उनमें कोई उत्साह नहीं था. इस बीच में उन्होंने कोई जनसंपर्क नहीं साधा. उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच में स्थानीय मुद्दों को लेकर एक 26 सूत्रीय संकल्प पत्र लाएंगे.
गंगोलीहाट विधानसभा सीट पर फकीर को मिला जमीनी कार्यकताओं से पकड़ का उपहारःगंगोलीहाट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मीना गंगोला की जगह फकीर राम टम्टा को टिकट दिया है. नगौर गांव निवासी फकीर राम 90 की दशक से बीजेपी और संघ से जुड गए थे. लगातार संघ और बीजेपी के करीबी होने के साथ ही बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अनुसूचित प्रदेश कार्यकारणी में सदस्य, जिला कोषाध्यक्ष रहे.