उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी विधानसभा सीट से हैट्रिक की तैयारी में बंशीधर, अन्य सीटों पर भी जोर आजमाइश में प्रत्याशी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. ऐसे में घोषित प्रत्याशी पार्टी हाईकमान का आभार जताने के साथ ही चुनावी मैदान में उतर गए हैं. हर कोई प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहा है. इतना ही नहीं प्रत्याशियों ने डोर टू डोर कैंपेन भी शुरू कर दिया है.

uttarakhand Bjp candidate
राजकुमार पोरी डोर टू डोर कैंपेन उत्तराखंड बीजेपी कैंडिडेट

By

Published : Jan 21, 2022, 4:07 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 4:40 PM IST

कालाढूंगी/काशीपुर/बेरीनाग/पौड़ी/टिहरीःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. ऐसे में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी अब पूरे जोश के साथ तैयारी में जुट गए हैं. साथ ही अपना डोर टू डोर कैंपेन भी शुरू कर दिया है. जहां प्रत्याशी जनता से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

कालाढूंगी विधानसभा सीट पर बंशीधर भगत बनाएंगे हैट्रिक?बीजेपी ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से बंशीधर भगत को प्रत्याशी घोषित किया है. जिसके बाद बंशीधर भगत खेमे में खुशी का माहौल है. बंशीधर भगत का कहना है कि कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी हैट्रिक मारने जा रही है. साथ ही प्रदेश में पूर्ण बहुमत की बीजेपी सरकार बन रही है.

बंशीधर भगत उत्तराखंड की राजनीति में कोई नया नाम नहीं है. बंशीधर भगत उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड बनने तक 7 बार विधायक बन चुके हैं. यूपी सरकार के मंत्री भी रह चुके हैं. वर्तमान समय में उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री हैं. बंशीधर भगत बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं. उनकी जनता में अच्छी पकड़ होने के चलते पिछले 7 बार से वो विधायक बनते रहे हैं. यही कारण है कि कालाढूंगी की जनता फिर से बंशीधर भगत को विधायक के रूप में देखना चाहती है.

ये भी पढ़ेंःचुनाव में हाशिए पर 'आधी आबादी', बीजेपी की पहली सूची में 6 महिलाओं को जगह, ऋतु खंडूड़ी का कटा टिकट

बंशीधर भगत हल्द्वानी से भी कई बार विधायक रह चुके हैं. साल 2012 में हल्द्वानी विधानसभा सीट से अलग होकर कालाढूंगी विधानसभा सीट अस्तित्व में आई. फिर उनका आवास कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जा पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने 2012 में बीजेपी से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को हराया था. साल 2017 में भी भारी मतों से जीत हासिल कर विधानसभा पहुंचे. तब उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री का भी दर्जा मिला.

जसपुर विधानसभा सीट पर शैलेंद्र मोहन सिंघल पर बीजेपी ने जताया भरोसाःजसपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को उतारा है. सिंघल ने जसपुर सीट से पार्टी की ओर से एक बार फिर भरोसा जताने पर उन्होंने आभार जताया है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती ओवर कॉन्फिडेंस का होना है, बिना ओवर कॉन्फिडेंस के चुनाव लड़ना है. समाज के सभी वर्गों, समुदायों से मिलकर बीजेपी के पक्ष में बयार लाने की बात भी की.

उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक आदेश चौहान ने जनता के बीच में कोई विकास का कार्य नहीं कर पाए. क्योंकि उनमें कोई उत्साह नहीं था. इस बीच में उन्होंने कोई जनसंपर्क नहीं साधा. उन्होंने कहा कि वो जनता के बीच में स्थानीय मुद्दों को लेकर एक 26 सूत्रीय संकल्प पत्र लाएंगे.

गंगोलीहाट विधानसभा सीट पर फकीर को मिला जमीनी कार्यकताओं से पकड़ का उपहारःगंगोलीहाट विधानसभा सीट पर बीजेपी ने इस बार मीना गंगोला की जगह फकीर राम टम्टा को टिकट दिया है. नगौर गांव निवासी फकीर राम 90 की दशक से बीजेपी और संघ से जुड गए थे. लगातार संघ और बीजेपी के करीबी होने के साथ ही बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, अनुसूचित प्रदेश कार्यकारणी में सदस्य, जिला कोषाध्यक्ष रहे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी, 59 उम्मीदवारों में 6 महिलाओं को टिकट, खटीमा से लड़ेंगे धामी

साल 2008 में बीजेपी के टिकट पर चौगुना पिपली से जिला पंचायत सदस्य भी चुने गए और त्रिवेंद्र रावत के सरकार के समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (दर्जा मंत्री) से नवाजा गया. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल नजदीकी होने मंडल के पदाधिकारियों के करीबी होने का लाभ टिकट के रूप में मिला.

वहीं, फकीर राम टम्टा को बीजेपी से टिकट मिलने की जानकारी मिली तो वो भावुक हो गए. उधर, भारतीय रेलवे बोर्ड की मेंबर वरिष्ठ बीजेपी नेता गीता ठाकुर गंगोलीहाट विधानसभा से विधायक की प्रबल दावेदार थी. पैनल में गीता का नाम तक रहा था. फकीर राम को टिकट मिलने पर गीता ने खुशी जताई है.

पौड़ी विधानसभा सीट पर राजकुमार पोरी ने शुरू किया डोर टू डोर कैंपेनःपौड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने टिकट मिलते ही डोर टू डोर कैंपेन भी शुरू कर दिया है. यहां जनता के दर पर पहुंचकर पार्टी के लिए वोट जुटाए जा रहे हैं. दरअसल, पौड़ी विधानसभा सीट से यहां के सिटिंग विधायक मुकेश कोली का टिकट कटा है और इस बार बीजेपी हाईकमान ने पूर्व पौड़ी जिलाध्यक्ष राजकुमार पोरी को टिकट देकर चुनावी रण में उतारा है.

ये भी पढ़ेंःचुनाव प्रचार में गए पेयजल मंत्री को ग्रामीणों ने सुनाई खरी-खोटी, सोशल मीडिया में हुए वायरल

राजकुमार पोरी ने बताया कि वो साल 2007 से लेकर 2012 और 2017 में भी अपनी दावेदारी बीजेपी में रहकर पेश कर चुके थे, लेकिन पिछले 3 विधानसभा चुनाव में उन्हे भले ही निराशा हाथ लगी हो, लेकिन इस बार टिकट उनकी झोली में गिरा है. ऐसे में राजकुमार पोरी ने इस सीट से जीत का दावा भी किया है.

टिहरी में सुबोध उनियाल ने जताया हाईकमान का आभारःउत्तराखंड बीजेपी की पहली सूची में नाम आने पर नरेंद्र नगर से विधायक और सरकार में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हाईकमान का आभार जताया है. सुबोध उनियाल ने कहा कि पार्टी ने जिनको चुनाव जीतने लायक समझा, उन्हें टिकट दिया है. पार्टी अपने उसी नारे के साथ 60 पार करते हुए प्रचंड बहुमत को पाएगी.

उधर, कर्णप्रयाग से बीजेपी ने अपने विधायक सुरेंद्र नेगी का टिकट काटते हुए पूर्व विधायक अनिल नौटियाल को टिकट दिया है. अनिल नौटियाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पार्टी ने उन्हें यह मौका दिया और वो अब चुनाव में पूरी तरह से उतरकर पार्टी के भरोसे पर खरा उतरेंगे.

Last Updated : Jan 21, 2022, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details