नैनीताल:उत्तराखंड बार एसोसिएशन के चुनाव 25 फरवरी को होंगे. इसकी घोषणा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने शनिवार को की. बार काउंसिल उत्तराखंड ने राज्य सरकार से मुख्यमंत्री घोषणा के एक करोड़ रुपये देने की मांग की है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अधिवक्ताओं के हित के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.
नैनीताल में उत्तराखंड बार एसोसिएशन द्वारा शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर द्वारा बार काउंसिल के चुनाव की घोषणा की गई. बैठक में पुंडीर ने बताया कि 20 फरवरी को नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 22 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 25 फरवरी की सुबह प्रत्याशी अपना नाम चुनाव से वापस लेंगे. साथ ही 25 फरवरी को 12 बजे के बाद मतदान किया जाएगा. मतदान के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी.
एक करोड़ की धनराशि को जल्द मुक्त करने की मांग
इस दौरान सुरेंद्र पुंडीर ने राज्य सरकार से 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा अधिवक्ता हित के लिए एक करोड़ रुपये की घोषणा की धनराशि को जल्द मुक्त करने की मांग की. पुंडीर ने कहा कि एक करोड़ रुपये की राशि से अधिवक्ताओं के हितों के लिए काम किया जाना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द से जल्द मुख्यमंत्री द्वारा घोषित की गई धनराशि को मुक्त करें, ताकि प्रदेश भर के अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिल सके.