उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस की मासिक बैठक में बनी रणनीति, बूथ स्तर पर संगठन किया जाएगा मजबूत - बूथ स्तर पर कांग्रेस किया जाएगा मजबूत

मासिक बैठक में 2022 के चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया है. ताकि 2022 में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सके.

Congress strategy of assembly election 2022
Congress strategy of assembly election 2022

By

Published : Jan 4, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 6:02 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अभी एक साल का वक्त बचा है, लेकिन राजनैतिक पार्टियां अभी से चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस भी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई हैं. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी सात जनवरी से तीन दिवसीय प्रदेश भ्रमण पर रहेंगे. सात जनवरी को देवेंद्र यादव हल्द्वानी में कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. प्रदेश प्रभारी के दौरे से पहले सोमवार को स्वराज आश्रम में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की मौजूदगी में नैनीताल जिला कांग्रेस कमेटी और हल्द्वानी कांग्रेस महानगर की मासिक बैठक हुई.

कांग्रेस की मासिक बैठक में बनी रणनीति

मासिक बैठक में 2022 के चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने पर जोर दिया गया है. ताकि 2022 में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सके. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि 2022 के चुनाव में बहुत ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है.

पढ़ें-सिसोदिया से बहस को नहीं पहुंचे मदन कौशिक, मनीष बोले- चुनौती देने लायक नहीं राज्य सरकार

उन्होंने कहा कि लोगों का बीजेपी से मोहभंग हो चुका है. ऐसे में प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर 10-10 लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा. जिसके लिए कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बैठक कर रणनीति बना रहे हैं. बूथ स्तर के साथ-साथ ब्लॉक स्तर हर महीने की मासिक बैठक को अनिवार्य कर दिया गया है. मासिक बैठक से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सात जनवरी को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एक दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी आ रहे है, जहां वे कुमाऊं मंडल के पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बैठक करेंगे.

मासिक बैठक में पूर्व राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश जोशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए. जिससे 2022 में कांग्रेस की वापसी हो सके.

Last Updated : Jan 4, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details