हल्द्वानी: शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी (NTA) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NEET) 2020 के रिजल्ट की घोषणा की है. जिसमें हल्द्वानी के रहने वाले आशीष पंत ने ऑल इंडिया रैकिंग में 163वीं रैंक हासिल किया है. बात अगर प्रदेश की करे तो यहां आशीष का दूसरा स्थान है.
पढ़ें-हरिद्वार: गंगनहर के बंद होने से श्रद्धालु मायूस, प्रशासन से की पर्याप्त जल छोड़ने की मांग
हल्द्वानी के ऊंचा पुल में रहने वाले आशीष पंत का परिवार मूल रूप से बेरीनाग का है. उनके पिता दिनेश चंद्र पंत राजकीय इंटर कॉलेज कासियालेख में शिक्षक हैं, जबकि मां पुष्पा पंत राजकीय प्राथमिक विद्यालय कठघरिया में टीचर हैं. आशीष के परिवार में उनकी दो बड़ी बहनें हैं.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क में गजराज को आया गुस्सा, पर्यटकों ने भाग कर बचाई जान
आशीष ने इंटरमीडिएट में 98.6 प्रतिशत और हाईस्कूल में 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किये थेय इंटरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने नीट परीक्षा की तैयारी की थी. आशीष पंत हल्द्वानी के एक निजी कोचिंग संस्था से नीट परीक्षा की तैयारी की. आशीष ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.