हल्द्वानी:होली के मौके पर बाजारों में तरह-तरह के केमिकल युक्त रंग उपलब्ध है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. लोगों को केमिकल रंगों की होली खेलने से बचना चाहिए. केमिकल रंगों के कारण चेहरा खराब होने का खतरा होता है. महिला डॉक्टर सीमा आर्या ने ईटीवी भारत से खास बात की. उन्होने कहा कि होली खेलने के दौरान खासकर महिलाओं को अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि होली खेलने से पहले अपनी त्वचा और बालों में तेल या क्रीम लगानी जरूरी है. ताकि त्वचा पर रंग का असर न पड़े.
उन्होंने कहा कि लोगों को कई रंगों की होली खेलने से बचना चाहिए. होली में हर्बल गुलाल का इस्तेमाल करें तो ये और बेहतर होगा. जिससे कि होली का त्योहार ठीक ढंग से मनाया जा सके. उनके मुताबिक, अगर केमिकल युक्त रंग चेहरे पर लगता है तो तुरंत मुंह धो लें.