हल्द्वानी:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि नगरीय क्षेत्रों के किसानों को नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते नगरी क्षेत्रों में कृषि काम करने वाले काश्तकारों ने सरकार से किसान सम्मान निधि की मांग की हैं. हल्द्वानी के नगरीय क्षेत्र के रहने वाले किसानों की मानें तो उनको शहरी क्षेत्र में शामिल तो कर लिया गया है. लेकिन नहीं शहरी क्षेत्रों की कोई सुविधा मिल रही है नहीं खेती के लिए प्रधानमंत्री से मिलने वाला किसान सम्मान निधि मिल पा रहा है.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की घोषणा करते हुए किसानों के लिए सालाना ₹6000 सालाना राहत राशि देने की घोषणा की है. जिससे कि किसानों आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके और किसान ज्यादा से ज्यादा फसल उत्पादन कर सके. वहीं, हल्द्वानी नगर निगम का सीमा विस्तार कर कई गांवों को नगर निगम में शामिल किया गया है. लेकिन इन गांवों के किसानों को किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रहा है, जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं.