उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में नजूल की भूमि पर मकान की आड़ में मस्जिद बनने पर हंगामा, प्रशासन ने रुकवाया निर्माण - Mosque construction in residential colony

हल्द्वानी में नजूल की जमीन पर मकान की आड़ में मस्जिद का निर्माण होने की खबर से हंगामा हो गया. हिंदूवादी संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया. पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. पुलिस प्रशासन ने प्राथमिक जांच के बाद निर्माण को रुकवा कर मकान को सील कर दिया है. इसके विरोध में दूसरे समुदाय के लोग भी कोतवाली पहुंच गए और विरोध जताया.

construction of mosque
हल्द्वानी समाचार

By

Published : Apr 4, 2023, 10:03 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 1:33 PM IST

मकान की आड़ में मस्जिद बनने पर हंगामा

हल्द्वानी: नगर निगम क्षेत्र के नैनीताल रोड में आवासीय कॉलोनी में मकान पुनर्निर्माण के नाम पर अवैध रूप से मस्जिद बनाने के आरोप के बाद बवाल मच गया. मस्जिद बनाए जाने की सूचना हिंदूवादी संगठनों को लगी. जिसके बाद संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए. हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा देख बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. किसी तरह से मामले को शांत कराया गया. जिला प्रशासन की टीम ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद मकान को सील कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामला: सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि नैनीताल रोड में आवासीय कॉलोनी में एक व्यक्ति द्वारा मकान पुनर्निर्माण की आड़ में मस्जिद का स्वरूप दिया जा रहा था. इसकी सूचना कुछ लोगों द्वारा दी गई. इस पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने निर्माण कार्य को रुकवा कर मकान सील कर दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि भूमि नजूल की है. वहां व्यावसायिक बेसमेंट बनाकर निर्माण किया जा रहा था.

हिंदूवादी संगठनों ने जताया विरोध: प्रथम दृष्टया जांच में निर्माण का स्वरूप मस्जिद के स्वरूप में दिया जा रहा था. आवासीय कॉलोनी में मस्जिद बनाए जाने की सूचना पर हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन मौके पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. हिंदूवादी संगठनों का आरोप है कि यहां पर मकान की आड़ में अवैध रूप से मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच नगर निगम को दी गई है. उन्होंने बताया कि अवैध रूप से हो रही किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:Dehradun District में अवैध मजारों पर डीएम अनभिज्ञ, वन विभाग के जिम्मे छोड़ी कार्रवाई

कोतवाली पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग: वहीं पूरी कार्रवाई के बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग देर रात कोतवाली में पहुंच गए. लोगों ने आरोप लगाया की हिंदूवादी संगठनों द्वारा उनके धर्मगुरु के साथ मारपीट की गई. कोतवाली में काफी देर तक हंगामा होता रहा. जिसके बाद मौके पर पहुंचे आईजी कुमाऊं ने मामले को शांत कराते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

Last Updated : Apr 4, 2023, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details