हल्द्वानी: स्वराज आश्रम कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय नव संकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला में जोरदार हंगामा देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के निष्कासित नेता और बनभूलपुरा संघर्ष समिति के अध्यक्ष उवैस राजा को स्वराज आश्रम कार्यालय से कांग्रेस विधायक समिति अध्यक्ष ने बाहर जाने को कहा, जिस पर उवैस राजा और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश की तीखी नोकझोंक हो गई. किसी तरह से जिलाध्यक्ष ने मामले को शांत कराया.
उवैस को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन आज कांग्रेस के नव संकल्प क्रियावान कार्यशाला में उवैस पहुंच गए. जिस पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने नाराजगी जाहिर की. सुमित ने उवैस राजा को स्वराज आश्रम कार्यालय से बाहर जाने को कहा. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल और जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के हस्तक्षेप के बाद उवैस राजा को स्वराज आश्रम कार्यालय से बाहर भेजा गया, जिस पर उवैस और उनके साथ मौजूद अन्य साथियों ने जमकर विरोध किया.