उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ABVP में टिकट को लेकर हंगामा, बेचने का आरोप लगाते हुए रश्मि ने दिया इस्तीफा - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में संभावित नेता रश्मि को टिकट नहीं मिलने से एबीवीपी में बगावत शुरू हो गई. एबीवीपी से कौशल को टिकट दिए जाने पर रश्मि ने एबीवीपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया और अपना इस्तीफा दे दिया.

Etv Bharat
टिकट को लेकर ABVP में हंगामा.

By

Published : Dec 18, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Dec 18, 2022, 8:59 PM IST

टिकट को लेकर ABVP में हंगामा.

हल्द्वानी: मूर्ति राम बाबू राम पीजी डिग्री कॉलेज (Murthy Ram Babu Ram PG Degree College) में 24 दिसंबर को छात्र संघ चुनाव (student union election on 24 december) होना है. संभावित दावेदारों ने अपने-अपने पक्ष में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. वहीं, शनिवार देर रात एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर कौशल बिरखानी की नाम की घोषणा की. जिसके बाद एबीवीपी में बगावत शुरू (Rebellion started in ABVP) हो गई. छात्र नेता रश्मि लमगढ़िया (student leader rashmi lamgadia) ने आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (All India Student Council) कार्यालय पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

वहीं, टिकट नहीं मिलने से नाराज रश्मि ने अपना इस्तीफा दे दिया. इस दौरान रश्मि फूट-फूटकर रोते हुए कहा कि पिछले चार सालों से वह अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए तैयारी कर रही थीं. उन्होंने एबीवीपी के लिए काम करते हुए छात्र हितों के लिए काम किया है, लेकिन अंत में एबीवीपी ने उनका टिकट काट एक महिला छात्रा का अपमान किया है.
ये भी पढ़ें:छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने भी कसी कमर, बैठक कर छात्र नेताओं को एसएसपी ने दी सख्त हिदायत

इस दौरान रश्मि के समर्थन में दर्जनों एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने भी अपना इस्तीफा दे दिया. 2 दिन पहले ही रश्मि ने एबीवीपी के एक संभावित प्रत्याशी के ऊपर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक गाली-गलौज करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद शनिवार को एमबीपीजी कॉलेज में जमकर हंगामा भी खड़ा हुआ था. फिलहाल एनएसयूआई ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, लेकिन रश्मि के इस्तीफे के बाद एबीवीपी में बगावत शुरू हो गई है. एमबीपीजी में बगावत से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कौशल की परेशानी बढ़ सकती हैं.

Last Updated : Dec 18, 2022, 8:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details