हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 800 से अधिक उपनल कर्मचारी पिछली 25 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज से नवरात्रि शुरू होने पर सभी महिला उपनल कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ही मां दुर्गा की पूजा की. वहीं, प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि मां भगवती सरकार को सद्बुद्धि दे, जिससे सरकार उनकी मांगों का जल्द संज्ञान ले कर उसे पूरा कर सके.
उपनल कर्मचारियों सरकार पर आरोप है कि सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सरकार की हरकत सालों से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात है. इसी को लेकर आज नवरात्रि के पहले दिन सभी महिला उपनल कर्मचारियों ने धरनास्थल पर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की.