उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उपनल कर्मचारियों ने की धरनास्थल की पूजा, कही ये बात - हल्द्वानी हिंदी समाचार

25 तारीख से हड़ताल कर रही महिला उपनल कर्मचारियों ने धरना स्थल पर नवरात्रि के पहले दिन पूजा-अर्चना की. वहीं, उपनल कर्मचारियों ने कहा कि मां दुर्गा सरकार को सद्बुद्धि दे, जिससे उनकी मांगें पूरी हो सकें.

haldwani
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Apr 13, 2021, 4:45 PM IST

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 800 से अधिक उपनल कर्मचारी पिछली 25 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. आज से नवरात्रि शुरू होने पर सभी महिला उपनल कर्मचारियों ने धरना स्थल पर ही मां दुर्गा की पूजा की. वहीं, प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि मां भगवती सरकार को सद्बुद्धि दे, जिससे सरकार उनकी मांगों का जल्द संज्ञान ले कर उसे पूरा कर सके.

उपनल कर्मचारियों सरकार पर आरोप है कि सरकार ने हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सरकार की हरकत सालों से काम कर रहे उपनल कर्मचारियों के भविष्य पर कुठाराघात है. इसी को लेकर आज नवरात्रि के पहले दिन सभी महिला उपनल कर्मचारियों ने धरनास्थल पर मां दुर्गा की पूजा-आराधना की.

ये भी पढ़ें: नवरात्र-रमजान के कारण नाइट कर्फ्यू का समय घटा, CM ने दिए ये निर्देश

गौर हो कि कुमाऊं के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल के 800 कर्मचारी पिछले 25 मार्च से हड़ताल पर हैं. ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है. अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं, उपनल कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से अस्पताल का सभी काम प्रभावित हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details