हल्द्वानी: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया है. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के लिए कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए है. फिर भी अस्पताल प्रशासन नोटिस जारी कर रहा है.
प्रदर्शन के दौरान उपनल कर्मचारियों ने कहा कि पिछले 3 महीनों से कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं. लेकिन अस्पताल प्रशासन छोटी-छोटी बातों पर उपनल कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर रहा है. उपनल कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद उपनल कर्मचारियों से अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है. लेकिन अस्पताल प्रशासन अंतिम संस्कार में गए कर्मचारियों को क्वारंटाइन नहीं कर रहें हैं. वहीं, उपनल कर्मचारियों को छुट्टी लेने पर अस्पताल प्रशासन उनसे नोटिस देकर जवाब तलब कर रहा है.