उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश से मिला उपनल कर्मचारी संघ, वेतन दिलाने की मांग - नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी में उपनल कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मुलाकात की. इस दौरान मांगों को लेकर सरकार तक पहुंचाने की गुहार लगाई है.

haldwani
उपनल कर्मचारी सौंपते ज्ञापन

By

Published : Aug 6, 2020, 6:06 PM IST

हल्द्वानी:प्रदेश के उपनल कर्मचारियों की समस्या को लेकर उपनल कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मुलाकात की. इस दौरान अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. संघ का कहना है कि उपनल कर्मचारी राज्य में अलग-अलग संस्थाओं में काम कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनको नियमितीकरण करने के बजाय निकालने का काम कर रही है. यही नहीं, पिछले 6 महीने से उनको वेतन भी नहीं मिला है. ऐसे में उनकी आर्थिक हालत काफी खराब हो चुकी है.

उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री मनोज जोशी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश से मुलाकात की. ज्ञापन सौंपते हुए संघ ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार उपनल कर्मचारियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गई हुई है, लेकिन इस संकट की घड़ी में सरकार उपनल कर्मचारियों को निकालने का काम कर रही है.

पढ़ें:खूनीबड़ में धन सिंह रावत ने किया प्रोसेसिंग प्लांट का भूमि पूजन, कहा- स्वरोजगार की दिशा में बड़ा कदम

उपनल कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने करीब 200 से अधिक उपनल कर्मचारियों को बाहर कर दिया है. कर्मचारियों ने नेता प्रतिपक्ष को ज्ञापन देते हुए कहा है कि उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details