हल्द्वानी:उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है. यहां की संस्कृति और सभ्यता पूरे देश दुनिया में जानी जाती है. ऐसे में यहां के लोग अपने बच्चों को अच्छे संस्कार के लिए मुंडन और यज्ञोपवीत संस्कार करते हैं. जिससे उनके बच्चों को अच्छे संस्कार मिलें और परिवार में सुख शांति रहे. इसी कड़ी में बसंत पंचमी के मौके पर गायत्री शक्तिपीठ में भारी संख्या में लोगों ने अपने बच्चों का यज्ञोपवीत और मुंडन कराया.
हल्द्वानी के हल्दूचौड़ स्थित गायत्री शक्तिपीठ में बसंत पंचमी के मौके पर 500 से अधिक बटुकों का विधि विधान के साथ यज्ञोपवीत संस्कार किया गया. जिसमें उत्तराखंड सहित उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले के लोग पहुंच अपने बटुकों के अच्छे संस्कार के लिए रीति रिवाज के साथ मुंडन करवाया और हवन पूजन के साथ विधिवत यज्ञोपवित संस्कार कराया.