हल्द्वानी:नैनीताल के हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के उपनल कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने अपना आंदोलन अस्पताल से हटाकर अब बुध पार्क में शुरू कर दिया है. कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण अस्पताल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है और कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है. वहीं, आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि वो होली का त्योहार धरना स्थल पर ही मनाएंगे.
दरअसल सुशीला तिवारी अस्पताल के करीब 700 उपनल कर्मचारी 24 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने उपनल कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर शासनादेश जारी किया था, लेकिन प्रदेश सरकार को नियमित करने के बजाए उल्टा हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट चली गई है.
ये भी पढ़ें: जल्द खुलने जा रही विश्व की सबसे 'अद्भुत' गली, भारत-तिब्बत व्यापार की है गवाह