हल्द्वानीःउत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने निजी दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोप पर कहा कि आजम पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की जा रही है. बल्कि, जो अपराध करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है.
केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव रेप केस मामले में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सभी केस दिल्ली ट्रांसफर किए गए हैं. मामले पर सरकार और यूपी पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.