उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम, कहा- विपक्ष अपनी पार्टी चलाए, हमें अपनी चलाने दें - उत्तर प्रदेश

हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के आरोपों पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आजम और उन्नाव रेप केस पर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में विपक्ष अपनी पार्टी चलाए, हमें अपनी पार्टी चलाने दें.

keshav prasad maurya

By

Published : Aug 3, 2019, 7:05 PM IST

हल्द्वानीःउत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपने निजी दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आजम खान के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोप पर कहा कि आजम पर बदले की भावना से कार्रवाई नहीं की जा रही है. बल्कि, जो अपराध करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है.

हल्द्वानी दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव रेप केस मामले में विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सभी केस दिल्ली ट्रांसफर किए गए हैं. मामले पर सरकार और यूपी पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढे़ंःचमोलीः उफनते नाले में बही महिला, बोल्डर गिरने से एक युवक की मौत

वहीं, बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को देरी से पार्टी से निलंबित किए जाने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष अपनी पार्टी चलाए, हमें अपनी पार्टी चलाने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details