हल्द्वानीः बरेली रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा गया. जहां अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया. हादसे में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई. जबकि, उसका पति और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया.
जानकारी के मुताहिक, यह हादसा देर रात की बताई जा रही है. जहां हल्द्वानी बरेली मार्ग पर तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. मंडी चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह ने बताया कि शेर अली और शबाना लालकुआं से ऑटो में बैठकर आ रहे थे. तभी तीनपानी के पास अज्ञात वाहन ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो पलट गया.
ये भी पढ़ेंःटिहरी के थत्यूड़ में खाई में गिरा वाहन, तीन लोग घायल