उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने किसान को गोली मारी, हालत गंभीर - हल्द्वानी किसान को गोली

बेलपड़ाव छोई में एक किसान चंद्रशेखर टम्टा अपने घर के आंगन में कुर्सी पर बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार दो युवक घर का गेट खोलकर अंदर पहुंचे. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, गोली लगते ही किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

किसान को गोली मारी

By

Published : Oct 2, 2019, 4:59 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 5:11 PM IST

हल्द्वानीः रामनगर कोतवाली क्षेत्र के बेलपड़ाव छोई गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक किसान को गोली मार दी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, गोली लगने से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर किसान का इलाज चल रहा है. प्रथम दृष्टया मामला चुनावी रंजिश का बताया जा रहा है.

अज्ञात बदमाशों ने किसान को गोली मारी.

जानकारी के मुताबिक, बेलपड़ाव छोई में एक किसान चंद्रशेखर टम्टा अपने घर के आंगन में कुर्सी पर बैठे हुए थे. तभी बाइक सवार दो युवक घर का गेट खोलकर अंदर पहुंचे. जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक बदमाशों ने गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. वहीं, गोली लगते ही किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद परिजनों और स्थानीय लोंगों ने उसे हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः8 बच्चों को छोड़ 16 साल के प्रेमी के साथ फरार हुई 58 साल की महिला, परिजनों ने पकड़कर की धुनाई

डॉक्टरों की मानें तो किसान की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके गर्दन में दो गोली लगी है. गोली गर्दन के अंदर अभी भी फंसी हुई है. डॉक्टर ऑपरेशन कर गोली निकालने में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि किसान चंद्रशेखर टम्टा का भतीजा धर्मेंद्र कुमार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहा रहा है. प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश बताई जा रही है.

वहीं, मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर धरपकड़ शुरू कर दी गई है. साथ ही कहा कि जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हालांकि, गोली मारने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details