रामनगर: शुक्रवार सुबह रामनगर के कोसी बैराज में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त की. मृतक की शिनाख्त शंकर सिंह कालाकोटि निवासी भतरोजखान के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि रामनगर के कोसी बैराज में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे कुछ लोगों ने कोसी बैराज की नहर में शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की.