उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोसी बैराज नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप - Deceased Kheem Singh

शुक्रवार सुबह रामनगर के कोसी बैराज में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

Ramnagar
कोसी बैराज नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jul 10, 2020, 4:55 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:50 PM IST

रामनगर: शुक्रवार सुबह रामनगर के कोसी बैराज में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त की. मृतक की शिनाख्त शंकर सिंह कालाकोटि निवासी भतरोजखान के रूप में हुई है. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कोसी बैराज नहर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप.

बता दें कि रामनगर के कोसी बैराज में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे कुछ लोगों ने कोसी बैराज की नहर में शव पड़ा हुआ दिखाई दिया, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की.

पढ़े-विशेष : चीन और पाकिस्तान के गहराते संबंध, भारत को दो मोर्चों पर रहना होगा तैयार

वहीं, पुलिस ने मृतक कि शिनाख्त खीम सिंह उर्फ शंकर उम्र 40 साल पुत्र मोहन सिंह कालाकोटी निवासी के रूप में हुई है. साथ ही काफी प्रयासों के बाद मृतक के बेटे दीपक से भी संपर्क स्थापित हो पाया, जिस पर दीपक ने बताया कि कल उसके पिता खीम सिंह रामनगर आए थे, उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचे. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details