उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन रोकने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला - वन विभाग की टीम पर हमला

रामनगर के खड़ंजे गेट पर अवैध खनन को लेकर छापेमारी करने गई टीम पर अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला कर दिया. विभाग की पूरी टीम बमुश्किल मौके से जान बचाकर भागी.

ramnagar news
हमला

By

Published : May 13, 2020, 3:54 PM IST

Updated : May 13, 2020, 4:37 PM IST

रामनगरःलॉकडाउन के बीच खनन माफिया के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वो वनकर्मियों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में आज वन विभाग की टीम अवैध खनन की सूचना पर खड़ंजे गेट पर छापेमारी करने गई. अज्ञात लोगों ने टीम पर पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत रही कि पत्थर किसी कर्मी को नहीं लगे. हालांकि टीम ने अवैध खनन कर रहे 3 वाहनों को भी पकड़ा है.

वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला.

बता दें कि लॉकडाउन के चलते एक हफ्ते पहले ही खनन गेटों को खोला गया है. इसके बाद लगातार विभाग को कोसी नदी से अवैध खनन करने की सूचना मिल रही थी. आज सुबह करीब 5 बजे वन विभाग के तराई पश्चिमी के रेंज अधिकारी हरेंद्र रावत के नेतृत्व में टीम ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए छापेमारी की. इस दौरान टीम ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन कर रहे 3 वाहनों को भी पकड़ा.

ये भी पढ़ेंःरानीखेत: वायरल वीडियो में भटकते दिख रहे प्रवासी, प्रशासन बेखबर

इसी बीच विभाग को सूचना मिली कि कोसी नदी के खड़ंजे गेट पर अवैध खनन चल रहा है. सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तो अज्ञात लोगों ने वाहन पर हमला कर दिया, जिसमें प्राइवेट वाहन को क्षति पहुंची. विभाग की पूरी टीम बमुश्किल मौके से जान बचाकर भागी. वहीं, प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बागड़ी का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस में तहरीर दी जा रही है. जबकि, अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 13, 2020, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details