रामनगरःपिरूमदारा क्षेत्र में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल (Great Mission Public School) के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में एक अज्ञात शव झाड़ियों में मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिसकर्मियों ने झाड़ियों में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है. शव की शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.