उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

रामनगर में झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Ramnagar
रामनगर

By

Published : Jun 28, 2021, 9:57 PM IST

रामनगरःपिरूमदारा क्षेत्र में ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल (Great Mission Public School) के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बता दें कि रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में एक अज्ञात शव झाड़ियों में मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिसकर्मियों ने झाड़ियों में पड़े शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई. कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष है. शव की शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं. शिनाख्त होने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कराई जाएगी.

रामनगर में अज्ञात शव बरामद.

ये भी पढ़ेंः छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक बीईओ कार्यालय से संबद्ध

हत्या की संभावना

संभावना जताई जा रही है कि शख्स की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया है. क्यों कि पुलिस ने जब मृतक के कपड़ों की तलाशी ली तो मृतक के पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ. साथ ही मृतक की पेंट की सभी जेबें पलटी हुई थी. जिससे संभावना जताई जा रही है कि शख्स की हत्या कर जेब में रखे सभी चीजों को लूट ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details