उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अमेरिकन यूनिवर्सिटी से अपर्णा जोशी को मिली 1.64 करोड़ की स्कॉलरशिप - हल्द्वानी की अपर्णा जोशी

हल्द्वानी की अपर्णा जोशी को अमेरिका की आयोवा यूनिवर्सिटी ने एक करोड़ 64 लाख रुपये की छात्रवृत्ति दी है. अपर्णा अगले पांच वर्ष तक परिवहन के क्षेत्र में सिविल इंजीनियरिंग में शोध कार्य करेंगी. अपर्णा इस समय डब्ल्यूएसपी इंडिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर काम कर रही हैं.

Aparna Joshi
अपर्णा जोशी

By

Published : Aug 4, 2022, 5:46 PM IST

हल्द्वानी:उत्तराखंड की बेटियां लगातार देश दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रही है. नैनीताल की एक बेटी ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन किया है. हल्द्वानी की अपर्णा जोशी को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने 1.64 करोड़ की छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया है. अपर्णा इस समय डब्ल्यूएसपी इंडिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर काम कर रही हैं.

सिविल इंजीनियरिंग परिवहन (civil engineering transport) के क्षेत्र में शोध करने के लिए अमेरिका की आयोवा यूनिवर्सिटी की ओर से अगले 5 साल तक अपर्णा को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. वर्तमान में अपर्णा डब्ल्यूएसपी इंडिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी में बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर काम कर रही हैं. अपर्णा की स्कूली शिक्षा निर्मला कान्वेंट स्कूल हल्द्वानी से हुई. जबकि जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से सिविल इंजीनियरिंग परिवहन में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद से एमटेक की डिग्री प्राप्त की.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर एनआईटी में CUET का एग्जाम हुआ रद्द, छात्रों ने किया हंगामा

बता दें कि बचपन से ही मेधावी रही अपर्णा को अमेरिका की टेक्सास, एरिजोना व ब्रिटेन की न्यूकैसल यूनिवर्सिटी से भी छात्रवृत्ति के साथ उच्च शोध के लिए प्रस्ताव आए हैं. लेकिन उन्होंने आयोवा यूनिवर्सिटी के शोध के प्रस्ताव को स्वीकार किया है. बेटी की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. अपर्णा की माता शिक्षिका जबकि पिता बैंक प्रबंधक से रिटायर्ड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details